घरघोड़ा पुलिस और फ्लाईंग स्क्वॉड के सघन जांच में स्वीफ्ट कार से 1.50 लाख नकद बरामद

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक घरघोड़ा : जिले में स्थैतिक निगरानी दल (SST Team) एवं फ्लाईंग स्क्वॉड (FST) के अतिरिक्त सक्रिय पुलिस टीमें मादक पदार्थों एवं निर्वाचन व्यय के संबंध में संदिग्ध रकम/वस्तुओं की कड़ी निगरानी कर रही है।

IMG 20231029 1944422 scaled 1 e1698638018114 1024x709 1
Gharghoda News

29 अक्टूबर 23 को थाना घरघोडा क्षेत्र अंतर्गत FST टीम एवं घरघोडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही दौरान घरघोडा जय स्तम्भ चौक के पास वाहनों की चेकिंग दौरान स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 11 AT 1604 को चेक किया गया कार में सवार अब्दूल रज्जाक पिता कलिम उद्दीन उम्र 53 वर्ष निवासी धनगढा गरूमारा किशनगंज बिहार के पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 01 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुआ । पूछताछ में कैश के संबंध में संबंधित व्यक्ति के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया । पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत कुल नकद 1,50,000 रूपये की विधिवत जप्ती कार्यवाही कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजेश रोशन डनसेना, सउनि राजेश मिश्रा आर. दिनेश सिदार वन रक्षक ओम प्रकाश नायक कैमरा मेन दीपक राठिया की मुख्य भूमिका रही है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ को कार्रवाई की जानकारी से अवगत कराते हुए मीडिया से जानकारी साझा किया गया है।

IMG 20231029 195032 scaled 1

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment