घरघोड़ा रेलवे लाइन में लगे कॉपर वायर चुराने वाले 04 आरोपी और 02 खरीददार गिरफ्तार…

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • आरोपियों से 52 किलो (76 मीटर) कैटनरी कॉपर तार, नगद ₹5600, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और औजार जब्त

खबर सचतक रायगढ़ : घरघोड़ा-धरमजयगढ क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है, जहां कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे कॉपर कैटनरी बिजली तार चोरी की घटना सामने आ रही थी जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ श्री सिद्धांत तिवारी एवं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित कुमार तिवारी को शीघ्र चोरियों पर अंकुश लगाने और आरोपियों पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया था जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर सक्रिय कर सूचनाएं ली जा रही थी। 

IMG 20240408 WA0005

इसी कड़ी में कल थाना प्रभारी को मुखबीर सूचना से मिली सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम मुस्कुरा जंगल चौक चोक पारा के पास  4 संदिग्ध युवक- शशि भूषण बैरागी उर्फ छोटू, हरिदास बैरागी उर्फ बाबू, जागेश्वर राठिया उर्फ जग्गू और लखन राठिया को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ पर घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों से रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे कॉपर कैटनरी तार चोरी का खुलासा हुआ, इन चोरियों के संबंध में माह जनवरी से अब तक थाना घरघोड़ा में 7 अपराधों दर्ज हैं । आरोपियों ने चोरी की कुछ सामग्री स्थानीय राहुल शर्मा निवासी शर्मा चौक घरघोड़ा और राजा पुष्टि निवासी वार्ड क्रमांक 10 घरघोड़ा जिला रायगढ़ के पास खपना बताया गया जिस पर दोनों युवकों को इन अपराधों में सह आरोपी बनाया है ।

IMG 20240408 WA0004

आरोपियों ने मेमोरेंडम कथन पर बताया कि बीते 12 जनवरी को ये चारों एक राय होकर ग्राम बरकसपाली में चोरी की योजना बनाए और उसी रात बरकसपाली के रेल्वे लाईन के उपर लगे तांबा के बिजली तार को चोरी किया जिसके बाद दर्रीडीपा घरघोड़ा से ग्राम बनई के बीच, घरघोड़ा-बरभांठा के मध्य, घरघोड़ा- कारीछापर के मध्य, ग्राम कंचनपुर के करीब, दरीडिपा के पास, भालूमुडा-घरघोड़ा के मध्य दर्रीडिपा में रेलवे ट्रैक के ऊपर कॉपर कैटनरी वायर चोरी करना बताए है । आरोपी मेमोरेंडम बयान में बताये कि कुछ दिनों तक चोरी तार को घर में छिपा कर रखते थे फिर घूम-घूम कर फेरी कर कबाडी खरीदने वालों के पास करीब 300 किलो कॉपर को बेचे है जिससे एक बार ₹70,000 और  एक बार  ₹80,000 मिला जिसे आपस में बांट लिये । इसके अलावा आरोपियों ने एक बंडल तार (31 Kg) को राहुल शर्मा निवासी शर्मा चौक घरघोड़ा के पास तथा एक बंडल कॉपर कनैटरी तार (17.5Kg) को राजा पुष्टि निवासी हनुमान चौक घरघोडा के पास बेचना बताया है । आरोपियों को कॉपर कैटनरी वायर चोरी से संबंधित थाना घरघोड़ा अपराध क्रमांक 52, 100, 115, 125, 129, 136, 154/2014 धारा 379 आईपीसी+ 411, 34 आईपीसी एवं रेलवे संपत्ति विधि विरुद्ध कब्जा 1966 की धारा 3 क के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

  •  (1) शशिभूषण बैरागी उर्फ छोटु पिता धरमदास वैष्णव उम्र 24 वर्ष सा. कोटरीमाल, थाना घरघोड़ा
  • (2) हरिदास बैरागी उर्फ बाबू पिता गोकुल दास बैरागी उम्र 19 वर्ष सा. कोटरीमाल, थाना घरघोड़ा
  • (3) जागेश्वर राठिया उर्फ जग्गू पिता लालाराम राठिया उम्र 19 वर्ष सा. रेंगालबहरी, थाना घरघोड़ा
  • (4) लखन राठिया पिता बाबूलाल राठिया उम्र 21 वर्ष सा. रेंगालबहरी, थाना घरघोड़ा 
  • (5) राहुल शर्मा पिता प्रदीप शर्मा उम्र 30 वर्ष सा. शर्मा चौक घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा
  • (6) राजा पुष्टि पिता बाबली पुष्टि उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड क्र. 10 घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ 

आरोपियों से जप्त संपत्ति 

आरोपियों से रेल्वे तार को काटने का हेक्जा कटर, रेल्वे का सामान कीमती ₹51,730, एक मोटर सायकल पल्सर 150 सीसी क्र. सीजी-13-ए.आर.-0215 कीमती ₹60,000 एवं नगदी रकम ₹5,600 रूपये कुल कीमती  ₹1,17,330 

वारदात का तरिका-  आरोपीयों द्वारा बांस के डण्डा में आरीपत्ती(हेक्जा कटर) लगाकर ट्रैक के ऊपर कापर कैटनरी तार  काटना, लाइट कटने के बाद वायर को लपेट कर ले जाना। 

उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा, आरक्षक हरिश पटेल, राकेश राठौर, किशोर राठौर एवं सायबर सेल स्टाफ की विशेष भूमिका रही है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment