[Khabar SachTak Desk] लैलूंगा । लैलूंगा जिला अन्तर्गत एक आदिवासी ग्रामीण को वन अधिकार पट्टा दिलाने का झांसा देते हुए वनरक्षक ने 5 हजार रुपए हड़प लिये साथ ही वनकर्मी अब दबंगई दिखाते हुए गरीब को झोपड़ी बनाने से भी रोक रहा है। पीड़ित ने जनदर्शन में घटनाक्रम बताते हुए कलेक्टर से इंसाफ की गुहार लगाई है।आपको बता दे कि लैलूंगा के ग्राम गेरूपानी से किराए की बस में चढ़कर जिला मुख्यालय पहुंचे कुंजराम धनवार पिता रसिया ने जनदर्शन में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नाम सौंपते हुए अपनी समस्या बताई है। कुंजराम का कहना है कि वह लैलूंगा वन परिक्षेत्र में पिछले लगभग 30 साल से निवास करता आ रहा है, परंतु उसे आजतक पट्टा नहीं मिला।
आदिवासी ग्रामीण ने जब कोशिश की तो वन अधिकार पट्टे के लिये रघुनंदन नामक एक वनरक्षक ने उससे 5 हजार रुपए ऐंठ लिया मगर पट्टा नहीं दिलवाया। कुंजराम का यह भी कहना है कि वह जब वनरक्षक से पट्टे की मांग करता है तो वह उल्टा उसको ही भला बुरा कहते हुए धमकी देने से बाज नहीं आ रहा। ऐसे में वनरक्षक ने पैसेबजाए कुंजराम को झोपड़ी बनाने से मना करते हुए परेशान करने लगा तो उसने वन विभाग में शिकायत भी की, परंतु किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो गरीब आदिवासी ने थक हारकर अब कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करते हुए दोषी वनरक्षक को सबक सिखाने की मांग की है।