विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर के विकास एवं उत्थान के लिए दिनांक 25 दिसंबर 2023 को ग्राम पंचायत कोटरीमॉल में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (PM JANMAN) के तहत बिरहोर जनजाति के विकास एवं उत्थान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि यह महती योजना केंद्र सरकार की नई स्किम है, इस योजना के अंतर्गत 09 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मिलकर 11 बिंदओं पर बिरहोर जाति की उन्नति के लिए कार्य करेंगे। जिसमें पंचायत विभाग,स्वास्थ्य, पीएचई, शिक्षा,कृषि,आदिवासी विकास इत्यादि से उपस्थित हुए और ग्राम के 09 बिरहोर परिवार के 35 सदस्यों को अपने विभाग के योजना की जानकारी देते हुए योजना से वंछित बिरहोर परिवार को 7 से 10 दिवस के भीतर योजना का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई लाभ के
साथ ही ऑन स्पॉट सर्विसेज में हेल्थ कैंप,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड और उज्जवला का पंजीयन किया गया, उपस्थित सदस्यों में से 2 सदस्यों का ऑन स्पॉट आधार कार्ड हेतु पंजीयन किया गया और उज्जवला योजना हेतु आवेदन कराया गया। कार्यक्रम में विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में ceo श्री एस एन तिवारी और ग्राम स्तरीय नोडल श्री विनय चौधरी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत कोटरीमाल में पीएम जनमन के तहत शिविर का किया गया आयोजन
By Dipak Rathia
Published on: